अहमदाबाद : अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 208 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। इनमें से कुल 173 पार्थिव देह परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने मीडिया ब्रीफिंग में बुधवार को बताया कि 14 परिवार निकट भविष्य में अपने स्वजनों के पार्थिव शरीर स्वीकार करेंगे, जबकि 12 परिवार अन्य स्वजन के डीएनए मिलान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सौंपे गए 173 शवों में से 131 भारतीय नागरिक, 4 पुर्तगाल, 30 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 6 गैर-यात्री शामिल हैं। डॉ. जोशी ने सौंपे गए शवों का विस्तृत विवरण भी साझा किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal