शिमला के जुब्बल में ड्रग्स तस्करी में तीन तस्कर गिरफ्तार

शिमला : जिला शिमला की जुब्बल पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए चिट्टा तस्करी से जुड़े एक मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से दर्ज एक मामले की जांच के आधार पर की गई है।

मामला 10 जून को जुब्बल थाना में दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर खड़ापत्थर के पास एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था। इस दौरान गाड़ी में सवार मुनिश कुमार, निवासी गांव डीम और विक्रांत चौहान, निवासी गांव मदान तहसील जुब्बल के पास से 6.16 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया था। इस पर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसी केस की अगली कड़ी में पुलिस ने अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 40 वर्षीय रजत औकटा उर्फ बन्नी निवासी ओल्ड जुब्बल (गंटू), 34 वर्षीय योगेश उर्फ काका निवासी क्यारी और 30 वर्षीय नितीश कुमार निवासी सिर्थी शामिल हैं। तीनों जुब्बल के रहने वाले हैं औऱ इनकी गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत की गई है, जो नशा तस्करी में साझेदारी और साजिश से जुड़ी है।

शिमला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने गुरूवार को बताया कि यह कार्रवाई नशे की जड़ों तक पहुंचने और इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ने की दिशा में एक और मजबूत कदम है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com