सिलीगुड़ी में एटीएम लूट, लाखों रुपये लेकर बदमाश फरार

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बाद सिलीगुड़ी में भी एटीएम तोड़कर पैसे लूटने की वारदात हुई है।एटीएम लूट की यह घटना गत रात प्रधान नगर थाने के चंपासारी मोड़ पर स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम में हुई है। आरोप है कि बदमाशों ने दो एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर पैसे लूट लिए। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितने पैसे थे। पैसे लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे। घटना के बाद विभिन्न टोल गेटों के सीसीटीवी फुटेज संग्रहित कर उनकी जांच की जा रही है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर जिलों के हर थाने की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के बौलबाड़ी बाजार इलाके में एक सरकारी बैंक के एटीएम से बदमाशों ने करीब 54 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच के बाद अब तक इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार लोगों से अब तक करीब 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। हालांकि पांचवां बदमाश अभी भी फरार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com