डेढ़ करोड़ के गांजा संग दो अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर ट्रक जब्त

मीरजापुर : मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के अभियान में मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर मोड़ के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दो अन्तरराज्यीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन रितेश सगि और क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। टीम ने राजापुर मोड़ के पास संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो ड्राइवर सीट के पीछे बने प्लाईवुड केबिननुमा हिस्से से 4 क्विंटल 24.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान उड़ीसा के गंजम जनपद निवासी चन्द्रमणि नायक पुत्र बाल्मिकी नायक और जोगेन्द्र नायक पुत्र सीमांचल नायक के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे और पकड़े जाने से बचने के लिए ट्रक में गुप्त केबिन बनवाया था।

थाना प्रभारी लालगंज संजय सिंह ने बताया कि बरामद गांजे के साथ कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com