एसडीएम की टीम से मारपीट कर बालू माफिया छुड़ा ले गए ट्रैक्टर ट्राली

झांसी : कटेरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टरों से अवैध रूप से नदी से बालू का खनन करने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मऊरानीपुर की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दाैरान हमलावर बालू माफियाओं ने गांव वालों के सहयोग से पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। घटना की सूचना पर कटेरा थाना पुलिस ने आरोपिताें के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लहचूरा के ग्राम इटायल निवासी कामता प्रसाद एसडीएम मऊरानीपुर अजय कुमार की सुरक्षा में गनर के रूप में तैनात है। कामता प्रसाद ने कटेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें 18 जून को सूचना मिली थी कि नवादा घाट के पास ग्राम बगारा में दबंग लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से बालू का अवैध रूप से खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर मऊरानीपुर एसडीएम, चालक कमलेश, हमराह गार्ड महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां ट्रैक्टर ट्राली से खनन रोकने पर बालू माफिया दबंगाें ने गाली गलौज कर हमला कर दिया। टीम से मारपीट कर बालू माफिया सहयाेगियाें की मदद से पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। किसी प्रकार दबंगों के कब्जे से छूट कर हम सभी ने जान बचाई। पुलिस ने आरोपित दबंग बालू माफिया अंकू उर्फ अंकित यादव व एक अन्य निवासी कचनेव थाना कटेरा समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कटेरा थाना प्रभारी ने गुरूवार काे बताया कि आराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com