भोपाल : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर सागर आ रहे हैं। वो सागर में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी सौम्या समैया ने गडकरी नागपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11:15 बजे सागर के ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां वे 11:50 बजे डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल होगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के आवास मातेश्वरी भवन पहुंचेंगे।
केन्द्रीय सड़क परिवहनमंत्री दोपहर 2:10 बजे सागर क्षेत्र में राजमार्ग परियोजना के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद दोपहर 3:10 बजे सुभद्रा भवन मकरोनिया में क्षेत्रीय सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाम 4 बजे हवाई पट्टी ढाना सागर से नागपुर के लिए रवाना होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal