ईरान में ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी को आईआरजीसी के खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

तेहरान : ईरान के ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी अब आईआरजीसी खुफिया संगठन का नेतृत्व करेंगे। खादेमी इससे पहले आईआरजीसी के सुरक्षा और खुफिया संगठन के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

तेहरान टाइम्स की खबर के अनुसार, आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीच इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर से संबद्ध ईरान की सरकारी संवाद समिति ‘तस्नीम न्यूज’ सूचना दी है कि इस्लामी क्रांति के नेता अयातुल्ला सैयद अली खामेनेई ने ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद करामी को इस्लामी क्रांति गार्ड कोर ग्राउंड फोर्स का नया कमांडर नियुक्त किया। 19 जून को जारी एक आदेश में ईरानी सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ अयातुल्ला खामेनेई ने ब्रिगेडियर जनरल करामी को मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर की जगह नियुक्त किया। पाकपुर को आईआरजीसी कमांडर के रूप में तरक्की दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com