छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

बस्तर आईजी सुुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि थाना छोटेबेठिया अंर्तगत ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। एक महिला नक्सली मारी गई है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी। बताया गया है कि क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी।

उल्लेखनीयहै कि हाल ही में सुकमा जिले के सीमा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने बड़े नक्सली कैडर सहित 3 नक्सलियाे को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर गाजरला उर्फ उदय और गरियाबंद में मारे गए खूंखार नक्सली चलपति की पत्नी वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा को जवानों ने मार गिराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com