प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 5,918 करोड़ की सौगात

Siwan: Prime Minister Narendra Modi addresses to crowed during a public meeting in Siwan. Friday June 20, 2025. Photo/ Aftab Alam Siddiqui

पटना/सीवान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में सीवान जिले के जसौली में राज्य को 5,900 करोड़ रूपये से अधिक की सौगात दी। इसमें आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 22 नगर विकास की परियोजनाओं, 6 सड़क परियोजनाओं और एक रेल परियोजना का उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 5,918 हजार करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत 53,666 बेघर लोगों को पहली किस्त दी गई। इन परियोजनाओं का मकसद बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के कई शहरों में 5,900 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और जलापूर्ति प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। सीवान की धरती से पीएम मोदी ने कुल 28 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इन परियोजनाओं में जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं। इनका उद्देश्य बिहार के लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है। इन परियोजनाओं से बेगूसराय, छपरा, बक्सर, मोतिहारी, सासाराम, सीवान और आरा जैसे शहरों को फायदा होगा। साथ ही, बिहार के ग्रिड सब-स्टेशनों पर 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली भी स्थापित की जाएगी।

बिहार को प्रधानमंत्री की सौगात-

1. एसटीपी और सीवरेज प्रोजेक्ट के शिलान्यास के जरिये प्रधानमंत्री माेदी ने बेगूसराय को दी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की सौगात दी है। इस परियोजना के पूरा होने पर आधुनिक तकनीकों से होगी गंदे पानी की रि-साइकिलिंग, बेगूसराय बनेगा साफ-सुथरा और स्वस्थ होगा।

2. सीवान को स्वच्छता और सुविधा का संबल देते हुए 480 करोड़ की लागत से बनने वाली सीवान सीवरेज नेटवर्क ट्रीटमेंट प्लांट तथा जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। इससे सीवान को स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण और बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी।

3. पूर्वी चंपारण के रक्सौल में नाली व्यवस्थापन व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की पीएम मोदी द्वारा आधारशिला रखी गई। यह परियोजना शहर को स्वच्छ बनाएगी और गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगी। पश्चिम चंपारण के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी की सौगात विशेष है क्योंकि 69 करोड़ के बेतिया वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला से क्षेत्र की विकास यात्रा में नया अध्याय लिखा गया है।

4. प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखी। सीवरेज/सेप्टेज प्रबंधन प्रोजेक्ट और आईएंडडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जिससे शहर का गंदा पानी साफ़ होगा, नालियों का उचित प्रबंधन होगा और बक्सरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

कौन-कौन रहे मौजूद-

इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com