उत्तराखंड में ट्राले से टकराई कार, हरियाणा के चार लोगों की मौत

देहरादून : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही एक कार रविवार तड़के थाना क्लेमेंटाउन के अंतर्गत आशारोड़ी के पास सीमेंट से भरे ट्राले से टकरा गई। इस दुर्घटना में हरियाणा निवासी 04 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार घटना करीब तीन बजे की है। एक मारुति रिट्ज कार (एचआर 42 ई-2701) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। इसी दौरान कार आशारोड़ी के पास आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्राले (एचआर-63 एफ-5353) में जा घुसी। दुर्घटना में कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को 108 के माध्यम से कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने 04 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी तहसील रोहतक हरियाणा, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस की ओर से मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं ट्राले के चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली सहारनपुर जिला सहारनपुर से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com