मणिपुर: चार उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

इम्फाल : मणिपुर में उग्रवाद पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। इस दौरान न केवल भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं, बल्कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

मणिपुर पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जिरीबाम थाना क्षेत्र के माखाबस्ती इलाके में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में अत्याधुनिक हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई। जब्त किए गए हथियारों में एम4 कार्बाइन, इंसास और एसएलआर राइफलें, देशी बंदूकें, एक ग्रेनेड और 220 से अधिक जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा पीके जिलेटिन, कॉर्डेक्स वायर और खाली पम्पी बम जैसी विस्फोटक सामग्री भी मिली है।

इसी तरह, 22 जून को इम्फाल ईस्ट जिले में एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (प्रो) के चार सदस्यों—थिंगबाइजम फिलिप सिंह, राहत शिविर में रह रहे लौरेम्बम कुमार मैतेई, लैशराम हरिदास और युमनाम आकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस को पोरोमपट थाना अंतर्गत कालिका पहाड़ियों में छुपाया गया हथियारों का जखीरा मिला। दूसरी बरामदगी में चार एसएलआर, एक लाइट मशीन गन, संशोधित स्नाइपर राइफलें, ग्रेनेड, डेटोनेटर और 550 से अधिक कारतूस शामिल हैं। इसमें प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले कारतूस और स्मोक ग्रेनेड भी पाए गए। इसके अलावा कई ट्यूब लॉन्चर और ग्रेनेड पार्ट्स भी बरामद हुए।

एक अन्य कार्रवाई में मणिपुर पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 35 वर्षीय सदस्य सनासम राजेश मैतेई को इम्फाल वेस्ट से गिरफ्तार किया। उस पर नंबोल क्षेत्र में स्कूलों और क्लीनिकों से जबरन वसूली करने का आरोप है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com