दोहा/दुबई : मध्य पूर्व में सुरक्षा कारणों से हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते सोमवार को दुबई (यूएई) और दोहा (कतर) की ओर जा रही कम से कम 26 वाणिज्यिक उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।
विमानन विश्लेषण कंपनी सिरियम के अनुसार, डायवर्ट की गई उड़ानों में से 22 उड़ानें दोहा जा रही थीं, जबकि शेष चार दुबई की ओर थीं। इनमें से कुछ विमानों ने वैकल्पिक हवाई अड्डों पर लैंड किया, जबकि अन्य को अपने प्रस्थान स्थल पर लौटना पड़ा।
सिरियम ने यह भी जानकारी दी कि दोहा की ओर डायवर्ट की गई उड़ानों में से 12 उड़ानों का संचालन कतर एयरवेज द्वारा किया जा रहा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तरी अमेरिका से 39 उड़ानें और यूरोप से 210 उड़ानें सोमवार को मध्य पूर्व के लिए रवाना होने वाली थीं। हालांकि, यदि हवाई क्षेत्र शीघ्र नहीं खोला गया, तो इन उड़ानों के रद्द होने का खतरा बना हुआ है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच सैन्य तनाव के चलते क्षेत्रीय सुरक्षा हालात बिगड़ गए हैं। कतर स्थित अल-उदीद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान द्वारा मिसाइल हमले के बाद कई देशों ने एहतियात के तौर पर अपने हवाई मार्ग बंद या सीमित कर दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal