यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में दो की मौत, दो लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू जारी

देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर नौ कैंची भैरव मंदिर के पास बीते दिन हुए भूस्खलन के बाद मलबे में दबकर एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री अभी लापता हैं। एसडीआरएफ, पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे से पुन: खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच सुबह जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी मौके पर पहुंच गये।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जियोलॉजिस्ट की टीम को तत्काल मौके का निरीक्षण करने व भूस्खलन के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार खोज एवं बचाव अभियान पुन: प्रारंभ किया गया है। सभी यात्रियों को आवागमन हेतु फिलहाल रोका गया है जिन्हें वैकल्पिक मार्ग से भेजने की कार्रवाई की जा रही है। केन्द्र के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हरिशंकर पुत्र ओमप्रकाश (47) और ख्याति (09) पुत्री हरिशंकर निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। भाविका शर्मा (11) पुत्री जॉय शर्मा निवासी बी-58, कृष्णा विहार, नई दिल्ली और कमलेश जेठवा (35) पुत्र कांतिबाई निवासी मुंबई, महाराष्ट्र अभी लापता हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। इस हादसे में घायल रशिक भाई पुत्र बसराम भाई निवासी मुंबई, महाराष्ट्र कोदेहरादून रेफर किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com