अयोध्या : अयोध्या में रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अगर समय रहते श्रीराम मंदिर नहीं बना तो फिर सरकार को चेताने के लिए बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर महंत दास ने गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकार को बड़ी चेतावनी दिया है। महंत ने यह साफ़ शब्दों में कह दिया है कि यह धर्मसभा सरकार के आंख और कान खोलने के लिए की जा रही है। गौरतलब है कि महंत दास से रविवार को संंघ में अग्रिम पंक्ति में शुमार सरकार्यवाह, सह सरकार्यवाह ने मिलकर संत सभा और राम जन्मभूमि के सन्दर्भ में विशेष बातचीत कर आशीर्वाद लिया ले चुके हैं।
महंत दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हम यही मांग करते हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो। अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तो सब बेकार है। केन्द्र व राज्य में अपनी ही सरकार है, इसलिए ऐसी स्थिति में अभी कुछ समय और प्रतीक्षा की जाएगी। अगर राम मंदिर नहीं बना तो बढ़ा आंदोलन होगा। विहिप के संयोजन में अयोध्या में हो रही विराट धर्मसभा पर उन्होंने कहा कि संतों की आवाज धर्मसभा में जब तेज होगी तो सरकार के आंख और कान खुलेंगे। जिसके लिए भारी संख्या में राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं। सरकार की आंखें और कान खोलने के लिए ही धर्म सभा का आयोजन किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal