हर्षवर्धन फिल्म ‘सिला’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार

नई दिल्ली : अभिनेता हर्षवर्धन राणे की पिछली फिल्म ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ में उन्हें मीजान जाफरी के साथ देखा गया था। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी। अब हर्षवर्धन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। हर्षवर्धन राणे जल्द ही निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के टाइटल से अब पर्दा उठ गया है। फिल्म का नाम रखा गया है, ‘सिला’। यह फिल्म हर्षवर्धन के करियर में एक नया मोड़ ला सकती है, क्योंकि ओमंग कुमार अपने गंभीर और संवेदनशील विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिला’ में अभिनेता हर्षवर्धन के साथ सादिया खतीब नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जबकि इप्सिता एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी सराहनीय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ‘सिला’ के अलावा हर्षवर्धन के पास एक और फिल्म ‘दीवानियत’ भी है, जिससे उनके फैंस को उनसे कई दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है।———————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com