देश का औद्योगिक उत्‍पादन मई में नौ महीने के निचले स्तर 1.2 फीसदी पर

नई दिल्ली : देश के औद्योगिक उत्‍पादन की वृद्धि दर की रफ्तार विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से सुस्‍त पड़कर मई में घटकर नौ महीने के निचले स्तर 1.2 फीसदी पर आ गई है। मई, 2024 में यह दर 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

 

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में अप्रैल महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर को भी संशोधित कर 2.6 फीसदी कर दिया है, जबकि पिछले महीने इसके 2.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन की वृद्धि इस साल मई में घटकर 2.6 फीसदी रही, जो पिछले साल इसी महीने में 5.1 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के अनुसार खनन क्षेत्र के उत्पादन में इस दौरान 0.1 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसमें 6.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई हुई थी। बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 5.8 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसमें 13.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक चालू वर्ष 2025-26 की अप्रैल-मई अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन में सालाना आधार पर 1.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com