वाराणसी : चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही में नौकरी न देने पर एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकला। गोली की आवाज और चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। क्षेत्रीय पुलिस ने घायल मैनेजर को अस्पताल भेजने के बाद मौके पर देर तक छानबीन और पूछताछ किया। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी के फुटेज में पुलिस को मिल गई है।
रोहतास बिहार के निवासी विकास तिवारी सुसवाही स्थित प्रज्ञा नगर कालोनी में स्थित एक कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। विकास मंगलवार शाम कंपनी के गोदाम पर कर्मचारियों को उनकी डिलीवरी देकर भेजे जाने वाले कोरियर की सूची बना रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया और उनसे नौकरी मांगने लगा। विकास ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर उसे टाल दिया। लेकिन युवक बार-बार नौकरी देने के लिए कहने लगा। इस पर विकास ने उसे डांटते हुए बाद में आने को कहा। यह सुनकर युवक वहां से चला गया। फिर लगभग दो घंटे बाद वह फिर वहां पहुंचा और नौकरी देने के लिए कहने लगा। यह सुन विकास ने उसे फिर डांटा तो युवक ने कमर से तमंचा निकालकर विकास पर फायर कर दिया। गोली विकास की नाक और चेहरे पर जा लगी। यह देख युवक वहां से फरार हो गया। वारदात की जानकारी पाकर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल घायल खतरे से बाहर है। ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।