सूरजपुर (छत्तीसगढ़) : जिले के कोयलांचल क्षेत्र विश्रामपुर के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के कुम्दा 7-8 भूमिगत खदान में शुक्रवार को पहले सिफ्ट में खदान के अंदर कार्य के लिए गए दो कर्मियों की मौत सहित अन्य कर्मी अंदर फसने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर एसईसीएल के रेस्क्यू टीम पहुंच चूकी हैं। यहां कार्यरत कर्मियों ने मामले की पुष्टि की है और एसईसीएल प्रबंधन सहित स्थानीय पुलिस अमला मौके पर पहुंच चुकें हैं, लेकिन मामले पर अधिकृत तौर पर एसईसीएल प्रबंधन सहित पुलिस अमला कुछ भी बोलने से अभी इंकार कर रहे हैं। वहीं मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आस-पास जाने से रोका जा रहा है। मृतकों में अजय सिंह कैरियर के पद पर कार्य कर रहे थे और दूसरा राजेंद्र प्रसाद माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal