केन विलियम्सन इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार है. उनके नाम अब तक 16 मैचों में 688 रन दर्ज हैं और वो बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले रनों की रेस में बहुत आगे हैं. अब जरा IPL का इतिहास भी देख लीजिए. IPL के पिछले 10 सीजन में सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब जिस टीम के बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप गया है वो टीम चैम्पियन बनीं है. साल 2014 में कोलकाता के रोबिन उथप्‍पा ने ऑरेंज कैप जीती थी और केकेआर भी विजेता बनी थी. साफ है इन दो बड़ी वजहों को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है और अगर हैदराबाद चैंपियन बनती है तो उसे इतिहास रचना होगा.