नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। शाह ने शुक्रवार को ट्विटर पर जारी बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा समाज से जातिवाद को मिटाने व आपसी भाईचारा और एकता को बढ़ाने के लिए दिए उपदेश व शिक्षाएं हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि गुरु नानक देव जी की पवित्र शिक्षाओं से सभी के जीवन में ज्ञान, करुणा और शांति के प्रवाह का संचार होता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal