श्रेय लेने की होड़ में सिग्नेचर ब्रिज के सुरक्षा मानकों हुई अनदेखी : मनोज तिवारी

नई दिल्ली : भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को सिग्नेचर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की भी मांग की। मनोज तिवारी ने कहा कि 1997 में हुई बस दुर्घटना के बाद सुरक्षित आवागमन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह वर्मा ने इस पुल की योजना बनायी थी लेकिन दुर्भाग्यवश सिग्नेचर ब्रिज बनने में बरसों लग गए, अनुमानित लागत कई गुना बढ़ी और वर्तमान दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा किये बगैर श्रेय लेने की होड़ में सिग्नेचर ब्रिज को खोल दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भविष्य में ऐसी मौतों को रोकने के लिए सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करे और जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर सुरक्षित आवागवन सुनिश्चित करे। उन्होंने शुक्रवार को हुई मौतों की न्यायिक जांच कराने और दुर्घटना के लिए हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com