गुरुग्राम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गुरुग्राम में पूरे फार्म में दिखे। मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रेशन में अनियमितता पाये जाने पर दो तहसीलदारों और एक क्लर्क को निलंबित कर दिया है। रुग्राम में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने ईडब्लूएस तथा बीपीएल के प्लाट व फ्लैटों की रजिस्ट्री पांच वर्ष की अनिवार्य अवधि को नजर अंदाज कर रजिस्ट्री करने के आरोप में गुरुग्राम और बादशाहपुर के तत्कालीन नायब तहसीलदारों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इनके नाम रुपेंद्र कुमार, रिटायर्ड नायब तहसीलदार अयूब खान, रजिस्ट्रेशन क्लर्क हैं। दरअसल, इन कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन में कई अनियमितताएं की थी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal