यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी यूलिया स्विरीडेन्को

कीव : यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री यूलिया अनातोलीवना स्विरीडेन्को होंगी। सोवियत संघ के चेर्निगोव में 25 दिसंबर, 1985 को जन्मीं यूलिया इस समय यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री (प्रथम) हैं। वो मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल का स्थान लेंगी। उनके जन्मस्थान का नाम बदलकर चेर्निहीव हो चुका है। चेर्निहीव अब यूक्रेन में है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने उनकी नई जिम्मेदारी तय की है। जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में लिखा, ” मैंने प्रस्ताव दिया है कि यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन सरकार का नेतृत्व करें। वह प्रधानमंत्री कार्यालय के कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाएं। मैं निकट भविष्य में नई सरकार की कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूलिया स्विरीडेंको के साथ बैठक की। हम दोनों ने यूक्रेन को समर्थन देने के संबंध में यूरोपीय और अमेरिकी साझेदारों के साथ हुए समझौतों के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट पर चर्चा की। हम दोनों ने यूक्रेन की आर्थिक क्षमता बढ़ाने, यूक्रेनवासियों के लिए सहायता कार्यक्रमों का विस्तार करने और घरेलू हथियारों के उत्पादन को बढ़ाने के ठोस उपायों पर भी चर्चा की।

राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, ” इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैंने यूक्रेन की कार्यपालिका में परिवर्तन की पहल की है। मैंने प्रस्ताव दिया है कि यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन सरकार का नेतृत्व करें।” सनद रहे यूलिया 04 नवंबर, 2021 से यूक्रेन की प्रथम उपप्रधानमंत्री और आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री हैं। उन्होंने 2008 में कीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स से एंटीमोनोपॉली मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की।

इसके बाद एंडोरा संयुक्त उद्यम जेएससी में अर्थशास्त्री के रूप में अपना करियर शुरू किया। 2011 में वह वूशी शहर में चेर्निहीव की स्थायी प्रतिनिधि और 2015 में चेर्निहीव ओब्लास्ट के आर्थिक विकास विभाग की प्रमुख बनीं । इसके बाद चेर्निहीव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन की कार्यवाहक प्रमुख रहीं। जेलेंस्की ने उन्हें 22 दिसंबर 2020 को यूलिया कोवालिव की जगह राष्ट्रपति कार्यालय का उप प्रमुख नियुक्त किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com