ग्रोसरी कारोबारी से तमंचों के बल पर लाखों की लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिस की गोली से लंगड़े

गाजियाबाद : इन्दिरापुरम थाना इलाके में ग्रोसरी कारोबारी से तमंचों के बल पर लाखों की लूट करने वाले तीन बदमाशों को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। इन्होंने दो दिन पहले ही कनावनी से हिण्डन बैराज की ओर जाने वाले पुस्ता रोड़ पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई की कनपटी पर तमंचा रख लाखों रुपये से भरा बैग लूटा था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 5 लाख रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद किये हैं।

एसीपी अभिषेक श्रीवस्तव ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी वसुन्धरा टी पाईंट ग्रीन बेल्ट के पास रेलवे लाइन अण्डरपास की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार 03 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परन्तु मोटर साइकिल सवार तीनों युवक नही रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से मोड़कर वसुन्धरा सैक्टर 2ए की ओर कच्चे जंगल वाले रास्ते की तरफ भागने लगे । पुलिस ने मोटर साइकिल का पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपने हाथों में तमंचा लहराते हुए पीछा कर रही पुलिस पार्टी को धमकाते हुए कहा कि हमें पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। इस पर पुलिस पार्टी द्वारा ललकारते हुए घेराबंदी करने के दौरान मोटर साइकिल सवार युवकों से समपर्ण के लिए कहा तो बदमाशों द्वारा जल्दबादी व भागने की हड़बडाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को घेर लिया। घिरा देखकर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। जिसमें बदमाश मुकुल, निवासी राहुल आटा चक्की के पास भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक तथा सुरेन्द्र निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्ध घायल हो गए। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे तीसरे बदमाश आकाश निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 को भी दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में मुकुल ने बताया कि 14जुलाई की रात उन्होंने कनावनी से हिण्डन बैराज की ओर जाने बाले पुस्ता रोड़ पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई के साथ बड़ी धनराशि को लूट की थी । इस घटना में हमारे साथ अन्य कुछ साथी भी शामिल थे जो अलग-अलग रास्तों पर प्रवेश विश्नोई की रैकी कर रहे थे । मैं व नितेश प्रवेश विश्नोई की कनावनी में क्लाउड 9 सोसाइटी में ग्रासरी की दुकान पर काम करते हैं । प्रवेश विश्नोई द्वारा भारी मात्रा में नगद धनराशि ले जाने की बात हमनें इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों को बताई थी । हमारे कब्जे से बरामद 5 लाख रुपये उसी लूट की घटना के रुपये हैं ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com