सोशल मीडिया वर्तमान में जनता से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम : जमाल सिद्दीक़ी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान में जनता से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मोदी सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाएं, सरकार के ऐतिहासिक निर्णय तथा संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है।

जमाल सिद्दीक़ी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, वरिष्ठ पत्रकार इरफ़ान शेख़, राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह प्रभारी जसवंत जैन एवं मरियम फ़ारुकी उपस्थित रहे। कार्यशाला में देशभर से विभिन्न राज्यों के प्रदेश सोशल मीडिया व सह प्रभारी सम्मिलित हुए।

 

सिद्दीक़ी ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग है जिसमें त्वरित जानकारी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रत्येक व्यक्ति के पास उपलब्ध है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के साइबर योद्धा होने के नाते आप की जिम्मेदारी है कि हम सभी भ्रामक कंटेंट पर प्रतिक्रिया करने से बचे और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाएंं। भारत में जो विकास की यात्रा प्रारम्भ हुई है, उस यात्रा को और गति देने के लिए सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म को कमलमय करने की बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि डिजिटल मीडिया का विस्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म प्रतिदिन नए फीचर्स के साथ आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के पदाधिकारी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक अपग्रेड के लिए अपडेट रहे। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पूर्व हम विभिन्न माध्यमों से उसकी जानकारी प्राप्त करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com