इराक में आग लगने से 61 लोगों की मौत, तीन दिन के शोक की घोषणा

बगदाद : इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित वासित प्रांत के कुट शहर की एक मार्केट में आग लगने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई। अनेक लोग लापता बताए गए हैं। नागरिक सुरक्षा टीमों ने कम से कम 45 लोगों को बचा लिया है। वासित प्रांत में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।

अल जजीरा न्यूज चैनल की खबर के अनुसार इराक के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह आग कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में लगी। 14 जले हुए शव मिले हैं। नागरिक सुरक्षा टीमों ने इमारत के अंदर से 45 लोगों को बचाया है, जबकि 59 मृतकों की पहचान हो गई है। यह हाइपर मार्केट एक पांच मंजिला इमारत में आबाद थी। यहां रात भर आग की लपटें उठती रहीं। इस इमारत में कुछ दिन पहले एक रेस्टोरेंट भी खुला था।

प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री को मौके पर भेजा है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि आग हाइपर मार्केट और रेस्टोरेंट में लगी। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को बचाया और आग बुझाई। प्रांत में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है। अधिकारियों से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही इस इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले जुलाई 2021 में नासिरिया के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके दो साल बाद 2023 में निनवेह प्रांत के हमदानिया में एक विवाह स्थल पर लगी आग में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com