हॉलीवुड अभिनेता मैल्कम-जमाल वार्नर का 54 वर्ष की आयु में निधन

सैन जोस (कोस्टा रिका) : मध्य अमेरिका स्थित कोस्ट रिका में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हॉलीवुड अभिनेता मैल्कम-जमाल वार्नर नहीं रहे। 54 वर्षीय वार्नर समुद्र में तैरते वक्त तेज लहरों की चपेट में आ गए। सांस रुकने की वजह से उनकी जान चली गई। कोस्टा रिका पुलिस ने रविवार को लिमोन शहर के कोक्लेस बीच के पास उनके शव की पहचान की।

सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार, वार्नर के परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं। अस्सी के दशक के टीवी पर ‘थियो’ बनकर उन्होंने खास पहचान बनाई थी। मात्र 14 साल की उम्र में धारावाहिक ‘द कॉस्बी शो’ में उन्होंने आम मध्यमवर्गीय अश्वेत युवा की जिंदगी को पर्दे पर जिया। न्यू जर्सी के मूल निवासी वार्नर ने नौ साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया और ‘फेम’ जैसे शो में नजर आए। उन्हें 1984 से 1992 तक चलने वाले द कॉस्बी शो में बिल कॉस्बी और फिलिसिया रशद के किरदारों, हीथक्लिफ और क्लेयर हक्सटेबल के इकलौते बेटे की भूमिका मिली।

वार्नर को 1986 में द कॉस्बी शो में प्राइम टाइम एमी के लिए नामांकित किया गया। उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगा। उन्होंने 2015 में ‘जीसस चिल्ड्रन’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक प्रदर्शन का पुरस्कार जीता। उन्हें 2023 में सर्वश्रेष्ठ स्पोकन वर्ड पोएट्री एल्बम के लिए सराहना मिली। उन्हें इसके लिए ग्रैमी के लिए भी नामांकित किया गया था। वार्नर ने ‘टच्ड बाय एन एंजेल’, ‘कम्युनिटी’, ‘की एंड पील’, ‘सूट्स’, ‘सन्स ऑफ एनार्की’ और ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ जैसे शो में काम किया है।

‘रीड बिटवीन द’ शो में उनके साथ काम करने वालीं ट्रेसी एलिस रॉस ने कहा, “मैं तुमसे प्यार करती हूं, मैल्कम। पहली बार मैं तुमसे थियो के रूप में दुनिया के सामने मिली। फिर तुम मेरे पहले टीवी पति बने। मेरा दिल बहुत दुखी है। तुम कितने अच्छे अभिनेता और दोस्त थे। तुम मन सदैव पवित्र रहा। तुम्हारे परिवार को अकल्पनीय क्षति के लिए मुझे बहुत दुख है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com