मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद : थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात छिनैती, लूट की घटना में वांछित लुटेरे रोबिन उर्फ हुण्डी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल लुटेरे को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 3 जुलाई को थाना खैरगढ़ पर मुकदमा दर्ज हुआ की किश्त कलेक्शन एजेंट ग्राम श्यावरी में किस्त का कलेक्शन करने गया था किस्त कलेक्शन करने के बाद वह ग्राम श्यावरी के बाहर पहुँचा तभी मोटर साइकिल सवार 03 अभियुक्त तमंचे के बल पर उससे उसका मोबाइल फोन व बैग छीनकर मौके से भाग गये। पीड़ित ने छिनैती, लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त की पहचान अवधेश उर्फ धांसू पुत्र बब्बू उर्फ बबलू निवासी ग्राम श्यावरी थाना खैरगढ़ के रुप में की। घटना के खुलासे हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। 3 जुलाई की देर रात पुलिस ने घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त अवधेश उर्फ धांसू पुत्र बब्बू उर्फ बबलू निवासी ग्राम श्यावरी थाना खैरगढ़ क मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बाद अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी खैरगढ़ मनोज कुमार मंगलवार की देर रात क्षेत्र में गश्त कर थे तभी सूचना मिली कि इस घटना का वांछित अभियुक्त रोबिन उर्फ हुण्डी पुत्र पदम सिंह निवासी शेखुपुर खैरगढ़ कहीं भागने की फिराक में सीजीएम तिराहा के आस-पास जंगलों, खेतों में छिपा है। घेराबंदी करने पर अभियुक्त रोबिन उर्फ हुण्डी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त रोबिन उर्फ हुण्डी पैर में गोली लगने से घायल हो गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं लूट के 2,650 रुपये बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com