बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा जारी

नई दिल्ली : मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म को देखने के लिए कामकाजी दिनों में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और यह लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब ‘सैयारा’ की सातवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 172.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। महज एक हफ्ते में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘सैयारा’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 220 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है। इस रफ्तार को देखकर फिलहाल तो यही लगता है कि ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस से हिलना फिलहाल मुश्किल है।

फिल्म ‘सैयारा’ से दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना अभिनय डेब्यू किया है। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की है। दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। निर्देशक मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी शानदार स्टोरीटेलिंग और इमोशनल टच के साथ ‘आशिकी 2’ जैसी सफलता का जादू दोहराया है। खासकर युवा दर्शकों को फिल्म का म्यूजिक, रोमांस और ड्रामा काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का निर्माण बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन इसकी कमाई ने पहले हफ्ते में ही सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com