लखनऊ: कारगिल दिवस के पुनीत अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद भारतीय सैन्य विभूतियों के अप्रतिम बलिदान का स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। महा समिति के द्वारा लखनऊ महानगर में स्थानीय सांसद महोदय राज नाथ सिंह के प्रयासों से त्वरित रूप से कराए गये अनेक विकासात्मक कार्यों के लिए आभार प्रकट किया गया। मुख्यमंत्री योगी को भी उनकी सरकार के स्तर से योजनाबद्ध विकास हेतु उदार बजट प्रावधान हेतु कृतज्ञता व्यक्त की गई। राजधानी लखनऊ के ट्रांस गोमती इलाके की प्रमुख आवासीय कालोनी गोमतीनगर के विभिन्न खंडों की सौ से भी ज्यादा पंजीकृत समितियों को नेतृत्व प्रदान करती आ रही, गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति का वार्षिक पूर्णाधिवेशन आज विराम खंड स्थित मनीषा मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया।अधिवेशन की मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खड़कवाल थीं ।
इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल सहित माननीय रक्षा मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सेवानिवृत्त आई ए एस दिवाकर त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के होम्योपैथी विभाग के पूर्व निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर) बी एन सिंह, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर राघवेन्द्र शुक्ला, कर्नल पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
शहीद पथ पर एलिवेटेड रोड, मेट्रो ट्रेन के अन्य रूटों पर संचालन, बच्चों के खेल पार्क, फिजियोथ्रेपी सेंटर की स्थापना, पेयजल और सीवर लाइन के सुदृढ़ीकरण के नये कामों की शुरुआत की भी मांग की गई।
महापौर ने महानगर लखनऊ को देश की स्वच्छता रैंकिंग में तीसरा स्थान मिलने पर जनता के सहयोग की भी सराहना की। 200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक सार्वजनिक वाहनों की शीघ्रातिशीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने और कूड़े-करकट के त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और जनजागरण के हितों के लिए समर्पित भाव से सेवारत विविध प्रबुद्ध प्रतिभाओं को महापौर ने अपने करकमलों से अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सुपरिचित साहित्यकार व स्वतंत्र पत्रकार तथा स्तंभकार आनन्द उपाध्याय “सरस” भी शामिल थे।