अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला

एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) : अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) ने एक “व्यापक” टैरिफ समझौता कर लिया है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को झटका देने वाले संभावित व्यापार युद्ध को टाल दिया गया है। यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच स्कॉटलैंड में ट्रंप के गोल्फ कोर्स पर हुई संक्षिप्त बैठक के बाद हुआ।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत को “बहुत दिलचस्प” बताया और कहा, “मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के लिए बहुत शानदार रहेगा।” वहीं, वॉन डेर लेयेन ने इसे “अब तक का सबसे बड़ा समझौता” कहा और ट्रंप को “कठोर लेकिन निष्पक्ष वार्ताकार” की संज्ञा दी।

व्हाइट हाउस की ओर से 01 अगस्त से यूरोपीय वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने की अंतिम समय-सीमा तय की गई थी। अगर यह वार्ता विफल होती, तो यूरोपीय संघ भी सैकड़ों अमेरिकी उत्पादों जैसे बीफ, ऑटो पार्ट्स, बियर और बोइंग विमानों पर जवाबी शुल्क लगाने को तैयार था।

ट्रंप लंबे समय से अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी देते आ रहे हैं। उन्होंने यूरोप के साथ व्यापार को “एकतरफा और अमेरिका के लिए अनुचित” बताया था।

यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने पुष्टि की कि अगर समझौता न होता, तो 01 अगस्त से टैरिफ निश्चित रूप से लागू हो जाते। उन्होंने कहा, “अब कोई विस्तार नहीं, कोई और रियायत नहीं।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, “फिर भी लोग राष्ट्रपति ट्रंप से बात कर सकते हैं। वह हमेशा सुनने को तैयार रहते हैं।”

उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बैठक में यूरोपीय संघ के शीर्ष व्यापार वार्ताकार मारोस शेफकोविच, उर्सुला के चीफ ऑफ स्टाफ ब्योर्न साइबर्ट, व्यापार महानिदेशक सबीने वेयंड और अमेरिका में ईयू के कृषि प्रमुख थोमस बार्ट भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com