ओवल टेस्ट: जो रूट के साथ हुई नोकझोंक पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा-उनसे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी

लंदन : भारत के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट के साथ हुई ज़ुबानी जंग को हल्के-फुल्के मजाक के रूप में बताया है, हालांकि यह भी कहा कि रूट ने जो प्रतिक्रिया दी, उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। दरअसल आमतौर पर शांत रहने वाले रूट इस बार प्रसिद्ध की एक टिप्पणी पर भड़क उठे और पलटकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

मैच के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम भारत के पहली पारी के 224 रनों के जवाब में 129/2 पर मज़बूत स्थिति में थी, तब रूट बल्लेबाज़ी करने उतरे। इसी दौरान प्रसिद्ध ने ज़ाक क्रॉली को आउट कर भारत को बढ़त दिलाई और उसी ओवर में रूट को भी एक शानदार गेंद पर बीट किया। इसके बाद फॉलोथ्रू में उन्होंने रूट को कुछ कहा। अगली ही गेंद पर रूट ने गली के पास से चौका जड़कर जवाब दिया और उन्होंने भी ज़ुबानी टिप्पणी की।

ओवर खत्म होते ही अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध को पास बुलाकर समझाया।

मैच के बाद प्रसिद्ध ने कहा, “मैंने बस कहा कि ‘आप बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं’, और फिर बात कुछ और ही बन गई। मुझे नहीं पता कि रूट ने इतनी तीखी प्रतिक्रिया क्यों दी।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि यह सब एक रणनीति का हिस्सा था — “हमने सोचा था कि उन्हें गेम से थोड़ा हटाया जाए, लेकिन मुझे नहीं लगा था कि मेरी दो-चार बातों से वो इतनी प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन जब मैं गेंदबाज़ी का आनंद ले रहा होता हूं, तो थोड़ा बातचीत करना मेरी शैली है। अगर मैं बल्लेबाज़ पर असर डाल पाऊं तो उससे मुझे फायदा होता है।”

प्रसिद्ध ने रूट के प्रति सम्मान भी जताया — “मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, वह खेल के दिग्गज हैं। जब दो खिलाड़ी मैदान पर जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हों, तो ऐसा होना स्वाभाविक है।”

इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने भी इस घटनाक्रम को ज्यादा तूल नहीं दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है प्रसिद्ध ने कुछ कहा होगा, और रूट ने भी प्रतिक्रिया दी। आमतौर पर रूट ऐसी बातों पर मुस्कुरा देते हैं, लेकिन आज उन्होंने अलग रास्ता चुना। यह भी एक तरीका है उस स्थिति से निपटने का।”

दूसरे दिन के खेल के दौरान मैदान पर दो और हल्के विवाद सामने आए — पहला, जब तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रखा; दूसरा, जब डकेट और साई सुदर्शन के बीच नोकझोंक हुई, जब रिव्यू के बाद भारत के नंबर 3 बल्लेबाज़ आउट करार दिए गए।

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रेस्कॉथिक ने कहा, “आकाश दीप ने कुछ कहा नहीं, लेकिन बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखना थोड़ा असामान्य था। काउंटी क्रिकेट में ऐसे मौके पर कई खिलाड़ी कुछ कहते या कोहनी मारते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।”

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और 52 रनों की अहम बढ़त हासिल कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com