लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे और राज्यसभा मंगलवार तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र का सोमवार को 11वां दिन है. सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि सदन में जारी गतिरोध के बीच सरकार लोकसभा में सोमवार यानी 4 अगस्त को एक महत्वपूर्ण खेल विधेयक पारित करने की कोशिश करेगी. वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी बिहार एसआईआर को लेकर एकजुट है और लगातार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर चर्चा की मांग कर रहा है. हालांकि अभी तक सत्तारूढ़ दल की ओर से इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

लोकसभा के लिए राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक सूचीबद्ध

बता दें कि लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक को विचार एवं पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इस विधेयक में खेल निकायों के कामकाज में अधिक पारदर्शिता की परिकल्पना की गई है.

राज्यसभा में ये विधेयक सूचीबद्ध

वहीं राज्यसभा में सोमवार के लिए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 13 अगस्त से छह महीने के लिए बढ़ाने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. बता दें कि 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर दो दिन चली चर्चा को छोड़कर बाकी दिन संसदीय कार्यवाही लगभग ठप रही है. क्योंकि दोनों सदनों में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. सोमवार को भी विपक्षी दल लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर सकते हैं.

SIR को लेकर विपक्ष एकजुट, हंगामा जारी

संसद के दोनों सदनों में बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. इस मद्दे को लेकर विपक्षी इंडिया  गठबंधन एकजुट है. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य उसके एजेंडे के प्रति सहानुभूति रखने वाले मतदाताओं को हटाना और बीजेपी नीत राजग की संभावनाओं को बढ़ावा देना है.

शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

 सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया. उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में शोक जताया गया. बता दें कि वर्तमान में शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य थे. राज्यसभा के उपसभा पति हरिवंश ने सोरेन के निधन पर शोक जताया. राज्यसभा के उपसभा पति हरिवंश ने कहा कि, “मुझे गहरे दुख के साथ यह सूचित है कि आज 4 अगस्त 2025 को इस सदन के मौजूदा सदस्य शिबू सोरेन जी का निधन हो गया, 11 मई 1944 को झारखंड के हजारीबाग जिले के निमरा गांव जन्मे शिबू सोरेन की शिक्षा गोला हाईस्कूल हजारीबाग में हुई. वह मैट्रिक पास थे और पेशे से किसान थे, वे झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक परिदृष्य में एक प्रभावशाली और प्रतिष्ठित व्यक्ति थे.”

राज्यसभा के उपसभा पति हरिवंश ने कहा कि, “शिबू सोरेन एक वरिष्ठ और विशिष्ठ आदिवासी नेता थे, दिशोम गुरु के रूप में जाने जाने वाले, गरीब लोगों में गुरुजी के रूप में लोकप्रिय, आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उत्थान के आंदोलन में एक प्रमुख स्वर, वे जमीनी कार्यकर्ता थे. झारखंड राज्य की स्थानपना के आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, वे इस नवगठित राज्य के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक थे. उन्होंने वंचितों के अधिकारों और कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम किया. शिबू सोरेन आठ बार लोकसभा सदस्य के रूप में झारखंड की जनता का निष्ठा और ईमानदारी से प्रतिनिधित्व किया. वे वर्ष 2005 से 2010 के बीच तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे, वर्ष 2004 से 2006 तक उन्होंने कोयला मंत्रालय में कैबिनेट, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया. वे तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे, जिसमें उनका वर्तमान कार्यकाल भी शामिल है”

उन्होंने कहा कि अपने लंबे और विशेष संसदीय जीवन में शिबू सोरेन ने विशेष रूप से सामाजिक न्याय, आदिवासी कल्याण और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर बहस और चर्चाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से देश ने एक अनुभवी सांसद आदिवासी अधिकारों के एक प्रबल पैरोकार एवं सम्मानित जनप्रतिधि को खो दिया है.

दो मिनट के मौन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा के उपसभा पति ने राज्यसभा के वर्तमान सदस्य शिबू सोरेन के निधन पर उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है. प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में आज भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

राज्यसभा में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

 संसद का मानूसन सत्र 11 बजे शुरू हो गया. सदन की शुरुआत में राज्यसभा में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं लोकसभा में आज भी विपक्षा का हंगामा जारी है, विपक्ष एसआईआर पर चर्चा को लेकर लगातार मांग कर रहा है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com