एनसीआर में काले बादलों का डेरा, सावन के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का आगमन

नोएडा : एनसीआर क्षेत्र में सोमवार की सुबह का नजारा कुछ खास रहा। आसमान में घने काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह-सुबह ही अंधकार सा माहौल बन गया। हल्की रिमझिम फुहारों ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया। सावन के इस चौथे और अंतिम सोमवार को जहां मौसम ने राहत दी, वहीं भक्तों की श्रद्धा और उत्साह भी देखने लायक रहा।

मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, 4 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक पूरे एनसीआर क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावना बनी रहेगी। 4, 6, 7 और 8 अगस्त को थंडरस्टॉर्म विद रेन की भविष्यवाणी की गई है जबकि 5 अगस्त को मॉडरेट रेन के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने की स्थिति रहेगी।

9 अगस्त को भी बारिश या गरज के साथ छींटे होने का अनुमान है। इन सभी दिनों में तापमान अधिकतम 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। वहीं, ह्यूमिडिटी का स्तर 75 प्रतिशत से अधिक रहेगा।

आज सावन के आखिरी सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। नोएडा के प्रसिद्ध शिव मंदिरों, जैसे सेक्टर-40 का शिव मंदिर, गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर और दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं।

बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। भक्तों ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पंडितों के अनुसार, सावन का अंतिम सोमवार विशेष फलदायी माना जाता है। इस दिन की गई पूजा, व्रत और शिव अभिषेक से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पित किया। बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग के द्वारा किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इससे लोगों को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com