ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ये क्या कह दिया है, अब हो रही है खूब चर्चा

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए इजरायली हथियारों की सराहना की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा, “इजरायली हथियार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और ये अब युद्ध में परखे जा चुके हथियार हैं.”

इस चार दिवसीय संघर्ष के दौरान भारत ने इजरायल में बने कई एडवांस्ड हथियारों और तकनीकों का उपयोग किया, जिसमें HARPY ड्रोन, SkyStriker हथियार प्रणाली, Barak-8 मिसाइलें और Heron सर्विलांस ड्रोन शामिल हैं. इनका इस्तेमाल भारत ने एयर डिफेंस और टारगेट स्ट्राइक जैसे अहम अभियानों में किया.

क्या है HARPY ड्रोन?
HARPY एक एडवांस ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ यानी मंडराने वाला हथियार है, जिसे दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने के लिए बनाया गया है. इसकी खासियत है कि यह दुश्मन के रडार सिग्नल को पकड़कर अपने आप टारगेट की पहचान करता है और तेजी से हमला करता है. यह 9 घंटे तक लगातार उड़ सकता है और किसी भी मौसम या GPS न मिलने की स्थिति में भी काम कर सकता है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसी ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के मुख्य रडार, लॉन्चिंग साइट और इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया था.

भारत-इजरायल रक्षा सहयोग
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस दौरान भारत के इजरायल में राजदूत जेपी सिंह से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की. खासकर रक्षा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ाने के संकेत दिए गए.

पिछले एक दशक में भारत ने इजरायल से करीब 2.9 अरब डॉलर के हथियार और सैन्य उपकरण खरीदे हैं, जिनमें रडार सिस्टम, निगरानी और अटैक ड्रोन, मिसाइलें और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर टूल शामिल हैं.

क्यों खास है इजरायली डिफेंस इंडस्ट्री?
इजरायल का डिफेंस सेक्टर दुनियाभर में अपनी तकनीकी बेस्ट और युद्ध अनुभव के कारण जाना जाता है. Israel Aerospace Industries (IAI), Rafael Defense और Elbit Systems जैसी कंपनियां सैकड़ों देशों को हथियार सप्लाई करती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com