ब्रासीलिया : ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को लगभग 40 मिनट तक बातचीत की, जिसमें पुतिन ने अमेरिका के साथ अपनी हालिया वार्ताओं और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे शांति प्रयासों की जानकारी साझा की। ब्राजीलियाई राष्ट्रपति भवन के अनुसार, दोनों नेताओं ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन ब्रिक्स में सहयोग और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक एवं आर्थिक हालात पर भी चर्चा की।
पुतिन और लूला के बीच यह संवाद उन लगातार हो रही अंतरराष्ट्रीय बातचीतों का हिस्सा है, जिन्हें पुतिन अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संभावित मुलाकात से पहले अंजाम दे रहे हैं। बीते दिन पुतिन ने चीन, भारत सहित ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों और मध्य एशिया व यूरोप के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी संपर्क किया था, ताकि अमेरिका के साथ अपनी बातचीत और यूक्रेन युद्ध पर विचार-विमर्श की जानकारी दे सकें।
ब्राजील और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है। ट्रंप प्रशासन ने ब्राजीलियाई वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक का आयात शुल्क लगाया है, जिसे ट्रंप ने अपने सहयोगी और ब्राजील के पूर्व दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जाइर बोल्सोनारो के खिलाफ कथित “राजनीतिक साजिश” से जोड़ा था। हालांकि कुछ उत्पाद जैसे संतरे का रस और विमान पर कम शुल्क लगाया गया।
पुतिन के साथ बातचीत के पहले लूला ने ब्रिक्स के सभी नेताओं से संपर्क कर अमेरिका के नए टैरिफ पर संयुक्त प्रतिक्रिया की रणनीति बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी।