Plane accident in America: अमेरिका के मोंटाना राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. इस हादसे में दो विमान आपस में टकरा गए. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब एक छोटा विमान लैंडिंग के दौरान पहले से खड़े विमान से टकरा गया. इस टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जानहानी नहीं हुई.
लैंडिंग करते वक्त हुआ टकराव
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान सिंगल इंजन वाला सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप था, जिसमें चार लोग सवार थे. जब यह विमान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह रनवे के अंत में खड़े एक अन्य विमान से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें आग लग गई.
चश्मदीदों के मुताबिक विमान लैंडिंग के समय तेजी से नीचे आ रहा था और रनवे के आखिर में सीधे खड़े विमान से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान में भयंकर आग लग गई और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया.
यात्री सुरक्षित, दो को मामूली चोट
इस हादसे के तुरंत बाद विमान में सवार पायलट और तीनों यात्री खुद ही बाहर निकलने में सफल रहे. इनमें से दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज मौके पर ही किया गया. यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि ऐसी गंभीर टक्कर और आग के बाद भी कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
पहले भी हो चुका हादसा
बता दें कि बीते हफ्ते ही अमेरिका के उत्तरी एरिजोना में एक और गंभीर विमान हादसा हुआ था. वहां एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान न्यू मैक्सिको की सीएसआई एविएशन कंपनी का था और एक मरीज को लेने अस्पताल जा रहा था. हादसा चिनले हवाई अड्डे के पास हुआ और टक्कर के बाद विमान में आग लग गई थी.
लगातार हो रहे विमान हादसों ने अमेरिका में विमानन सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि मोंटाना हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसने सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं. यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा से पहले मौसम और उड़ान अपडेट्स पर ध्यान जरूर दें.