सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को रोते हुए देखा जा सकता है. किम की यह हालत देखकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है
क्या आपने कभी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को रोते हुए देखा है? शायद ही देखा नहीं देखा होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें किम जोंग उन की आंखों से आंसू छलकते नजर आ रहे हैं. यह नजारा तब का है जब वह अपने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे.
घुटने पर बैठ भावुक हुए किम
दरअसल, नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ जंग में शामिल थे. इस युद्ध में कई सैनिक मारे गए, जिनके शव रूसी विमानों से वापस उत्तर कोरिया भेजे गए. जैसे ही इन सैनिकों के पार्थिव शरीर देश में पहुंचे, वहां एक शोक सभा आयोजित की गई. इसी दौरान किम जोंग उन खुद को रोक नहीं पाए और सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए घुटनों पर बैठकर रो पड़े.
यूक्रेन को दी चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग ने कार्यक्रम में कहा कि कोरियाई सैनिकों ने पूरी दुनिया के सामने अदम्य भावना और कोरियाई सैनिकों की असाधारण युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया है. किम ने यह भी दावा किया कि इन लड़ाकों ने रूस के साथ मिलकर लड़ते हुए यूक्रेनी सशस्त्र बलों को कड़ी चुनौती दी.
एक मिनट के लिए रखा मौन
कार्यक्रम में मौजूद किम, अधिकारी और सैनिकों ने शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर देशभर के लोगों को संदेश दिया गया कि यह बलिदान केवल रूस की मदद के लिए नहीं है, बल्कि उत्तर कोरिया की शक्ति और अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.
रूस को किया खुलकर समर्थन
बता दें कि ये मोमेंट उत्तर कोरिया और रूस के बीच गहराती दोस्ती की झलक है. किम जोंग ने हाल के महीनों में व्लादिमीर पुतिन को बार-बार समर्थन देने की बात कही है और इस युद्ध में अपने हजारों सैनिक भेजकर इसे साबित भी किया. हालांकि, इसकी सबसे बड़ी कीमत अब उत्तर कोरिया के परिवारों को चुकानी पड़ रही है, जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं.
आखिर रोना क्यों बना चर्चा का विषय?
किम जोंग उन का भावुक होना बेहद दुर्लभ है, क्योंकि दुनिया उन्हें एक कठोर और सख्त शासक के रूप में जानती है. लेकिन सैनिकों की शहादत ने उन्हें सार्वजनिक रूप से आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया. यह घटना न सिर्फ उत्तर कोरिया के भीतर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गई है.