Israel-Hamas War: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, 33 लोगों की मौत; यमन ने तेल अवीव पर किया ड्रोन अटैक

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच गाजा में लंबे वक्त से युद्ध जारी है. कई फलस्तीनियों की अब तक मौत हो गई है. इस बीच एक बार फिर 33 फलस्तीनियों की मौत हो गई. बता दें, संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में गाजा सिटी और आसपास के इलाके को अकालग्रस्त घोषित किया था.

Israel-Hamas War: अलग-अलग हमलो में 33 लोगों की मौत

शनिवार तड़के खान यूनिस शहर के बाहर लगे विस्थापितों के टेंट पर हुए हवाई हमलों में 17 लोग मारे गए. दर्जनों लोग इसमें घायल हो गए. मृत लोगों की आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. हमले में मारे गए दो बच्चों के चाचा का कहना है कि गाजा में ऐसी एक भी जगह नहीं है, जो सुरक्षित हो. हर जगह बमबारी हो रही है. खान यूनिस के अलावा, उत्तरी गाजा के जिकिम क्रासिंग में हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिन लोगों पर हमला किया गया, वे खाना लेने के लिए गए थे. इसके अलावा, अन्य स्थानों पर हुए हमलों में 11 लोगों की मौत हुई है.

Israel-Hamas War: इस्राइली सेना ने दी सफाई
इस्राइली सेना ने कहा कि सैनिकों के लिए खतरा पैदा हुआ, जिस वजह से फायरिंग की गई. हमने किसी को निशाना बनाकर गोली नहीं चलाई है.

Israel-Hamas War: विदेशों में गाजा को लेकर क्या हो रहा है
नीदललैंड्स के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डपैंक ने इस बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने की वजह ये थी कि उनकी सरकार इस्राइल पर प्रतिबंध लगाने में विफल रही. वही, इस्राइल को देश के रूप में मान्यता दे चुके यूएई ने गाजा की स्थिति पर चिंता जताई. यूएई ने गाजा और वेस्टबैंक को बांटने की इस्राइल की रणनीति की कड़ी निंदा की.

Israel-Hamas War: यमन ने दो हजार किलोमीटर दूर से किया अटैक
इस्राइल से बदला लेने के लिए यमन से इस्राइल के तेल अवीव शहर में ड्रोन हमले हुए. कई लोग इस हमले में घायल हो गए. हजार लोग घंटो तक भूमिगत रहे. इस्राइली सेना ने दावा किया कि हमने ड्रोनों को मार गिराया, जिससे स्थिति काबू में आई. बता दें, यमन के हूती विद्रोहियों ने दो हजार किलोमीटर दूर से ड्रोन अटैक किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com