बप्पा के आने से जगमगा उठा सलमान खान का पूरा परिवार, साथ मिलकर की गणेश आरती

Salman Khan Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेशोत्स्व का त्योहार मनाया जा रहा है. 10 दिन तक रहने वाला ये त्योहार 27 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 6 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस त्योहार को खासकर मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा का स्वागत किया. इस दौरान पूरा खान परिवार एक छत के नीचे बप्पा की भक्ति में लीन नजर आया.

बप्पा की भक्ति में लीन दिखा खान परिवार

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) हर साल अपने घर में बप्पा का स्वागत करती है. इस दौरान सलमान और उनका पूरा खान परिवार भी बप्पा के आगमन में शामिल होता है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने वीडियो में गणपति की एक मूर्ति (Ganesh Chaturthi 2025) की झलक भी दिखाई है, जिसे फूलों से सजाया गया है. वीडियो में सबसे पहले सलमान खान के माता-पिता सलीम और सलमा खान आरती करते दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में पंडित जी गणपति की आरती गा रहे हैं.

 

सलमान ने की गणेश आरती
वीडियो में आगे सलमान खान ने भी गणेश आरती की, इस दौरान वो काली शर्ट और बेज कलर की पैंट पहने नजर आए. फिर सलमान के भाई-बहन और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने भी पूजा की. वीडियो में आप अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, अलीजेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता, आयुष शर्मा, आहिल शर्मा और आयत शर्मा को आरती करते देख सकते हैं. बप्पा के आगमन में शामिल होने के लिए एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) भी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. वीडियो में ये भी पूजा करते नजर आए. बता दें, अर्पिता खान हर साल इसी तरह गणपति भगवान का स्वागत करती हैं और परिवार के साथ मिलकर उन्हें विदा करती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com