Ravi Dubey और Sargun Mehta ने खरीदा आलीशान घर, तस्वीरें हुई वायरल

Ravi Dubey And Sargun Mehta Buy’s House In Mumbai: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कपल्स में से एक रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने हाल ही में अपने नए आशियाने में गृह प्रवेश किया. वहीं इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. वहीं कपल ने इस घर का नाम ‘सौभाग्य’ रखा है.

 

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खरीदा आलीशान घर
आपको बता दें कि रवि दुबे और सरगुन मेहता का ये आलीशान घर मुंबई के मशहूर फ्रीडा वन टावर में स्थित है, जो बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा लोकेशन मानी जाती है. खास बात ये है कि इसी बिल्डिंग में क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी रहते हैं. इसके अलावा, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ का भी इसी टावर में घर है.

रवि और सरगुन ने ये घर पहले ही खरीद लिया था, लेकिन गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर उन्होंने विधिवत गृह प्रवेश किया. फैंस और परिवारवालों के लिए ये पल बेहद खुशी भरा रहा.

निया शर्मा ने शेयर किया कपल के घर से वीडियो
वहीं एक वीडियो में निया शर्मा रवि दुबे और सरगुन मेहता को नए घर के लिए बधाई देती दिख रही हैं. वो कहती हैं, ‘ये घर बहुत खूबसूरत है. मैं यहीं रहने वाली हूं. यार क्या व्यू है. घर हो तो ऐसा हो वरना न हो. मैं यहीं रहने वाली हूं. मैं अनइनवाइटेड गेस्ट हूं.’ फिर रवि कहते हैं- ‘कभी भी आ जा. तू इनवाइटेड गेस्ट है.’

एक्ट्रेस निया शर्मा भी गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचीं. उन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज के कैप्शन में निया ने लिखा- गणपति ऑरा हर साल. बेस्टी रवि और सरगुन के नए घर सौभाग्य के साथ और ज्यादा खुशियां आईं. रवि और सरगुन क्या घर है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com