सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में तांत्रिक बनेंगी ये एक्ट्रेस, पहला लुक आया सामने

Sonakshi Sinha Jatadhara: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ का जब से टीजर जारी किया गया है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में सोनाक्षी के लुक ने लोगों को काफी उत्साहित कर दिया था. इस बीच अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है और उनके लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है.

इस एक्ट्रेस की हुई फिल्म में एंट्री

 

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ में 90 दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की एंट्री हुई है. शिल्पा लंबे समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. मेकर्स ने फिल्म से शिल्पा का पोस्टर भी जारी कर दिया है जो काफी खतरनाक लग रहा है. एक्ट्रेस आग के सामने तंत्र विद्या करती हुई काला कपड़े पहने नजर आ रही हैं, और अपनी जीभ निकालकर चीखती दिख रही हैं. इसी के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं है, बल्कि वह उसे परिभाषित भी करती है.’

किस रोल में नजर आएंगी शिल्पा?

मिली जानकारी के मुताबिक, जटाधारा में शिल्पा शिरोडकर एक तांत्रिक के रोल में नजर आएंगी. वहीं, अब एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई डर गया है. ये पोस्टर देख सेलेब्स ही नहीं फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. गौहर खान ने लिखा, ‘बहुत एक्साइटेड’, दिग्विजय राठी ने लिखा- ‘यह क्रेजी लग रहा है.” वहीं कुछ ने कहा कि वे फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स शिल्प के फिल्मों में कमबैक करने के लिए बेकरार हैं. बता दें, फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com