Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच इस्राइल ने गाजा सिटी को अपने कब्जे में लेने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गुरुवार रात इस्राइली सेना ने पूरे फलस्तीन में जगह-जगह हमले किए, जिसमें कुल 71 लोगों की मौत हुई. सैकड़ों लोग घायल भी हो गए हैं.
Israel-Hamas War: अब तक 62 हजार लोगों की मौत
इस्राइली सेना ने बताया कि हमास और अन्य आतंकी संगठन के पूरे ढांचे को गाजा में खत्म करने की प्लानिंग है. गाजा पट्टी में अभियान जारी रहेगा. बता दें, अक्टूबर 2023 से इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. युद्ध में अब तर 62 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. इसके अलावा, भूखे रहने की वजह से 317 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 121 बच्चे थे.
Israel-Hamas War: एक दिन पहले गाजा में इस्राइल ने शुरू किया अभियान
एक रात पहले इस्राइली सेना टैंक-गोले बारूद के साथ हमला करते-करते गाजा सिटी में दाखिल हो गई. इस्राइली सेना ने खाली पड़े फलस्तीनियों को नष्ट कर दिया. विभिन्न इलाकों में हमास के आतंकियों ने इस्राइली सेना को टक्कर दी है. इस्राइली सेना की गिवाती ब्रिगेड आतंकियों से लोहा ले रही है. इस्राइल ने इस बीच हमास के शस्त्रागार को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.
Israel-Hamas War: कुछ इलाकों मे हमास का नियंत्रण अब भी बरकरार
ग्राउंड फाइट्स के साथ-साथ इस्राइली वायुसेना भी गाजा में एक्टिव है. इस्राइली वायुसेना गाजा सिटी में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. गाजा सिटी के जबालिया शरणार्थी कैंप पर भी इस्राइली सेना ने कार्रवाई की. यहां के अंदरूनी इलाकों पर अब भी हमास की पकड़ है.