Tariff Row: भारत पर और टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, पोलैंड के पत्रकार के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं. इस बीच, उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीदने की वजह से अमेरिका भारत पर और भी प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने दावा किया कि रूस को पहले ही चरण में सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और चेतावनी दी कि दूसरे और तीसरे चरण के टैरिफ के लिए विचार किया जा रहा है. ट्रंप ने ये बातें पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बात करते हुए की.

अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, पोलैंड के एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि आप रूस के पास राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति सिर्फ नाराजगी दिखा रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस सवाल से ट्रंप नाराज हो गए. ट्रंप ने कहा कि आपको कैसे पता है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई. भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना कार्रवाई नहीं है. रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. आप इसे कार्रवाई नहीं कहेंगे. मैंने अब तक दूसरा और तीसरा चरण पूरा नहीं किया है. बावजूद इसके आप जब सवाल करते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुझे लगता है कि आपको कोई और नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए.

ट्रंप ने आगे कहा कि मेरी सरकार भारत पर प्रतिबंध लगाकर पहले ही मास्को के खिलाफ कदम उठा चुकी है. हम अन्य मामलों में भी ऐसा कर रहे हैं.

भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया
बता दें, भारत से अमेरिका 50 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहा है, जिसमें से 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ है औ 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ. अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया है. इस वजह से अगर किसी भारतीय सामान की कीमत 100 रुपये हैं तो अमेरिका में वह सामान 150 रुपये में बिकेगा. 50 रुपये टैरिफ के रूप में अमेरिकी सरकार के पास जाएगा.

भारत ने कर दिया साफ
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि बाहरी दबाव में घरेलू प्राथमिकताओं से समझौता नहीं किया जाएगा. हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com