असम में 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दो और कम तीव्रता के भूकंप से तहशत

गुवाहाटी : असम के शोणितपुर जिलांतर्गत ढेकियाजुली में रविवार दोपहर बाद 4.41 मिनट के आसपास आए भूकंप के तेज झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 बतायी गयी है। अंतिम सूचना मिलने तक भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान का अभी पता नहीं चला है।

भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली से 15 किमी दूर जमीन के अंदर 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.78 उत्तरी अक्षांश तथा 93.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। भूकंप का असर पूर्वाेत्तर के अन्य राज्यों के साथ ही पड़ोसी देश बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान एवं चीन तक महसूस किया गया है।

ज्ञात हो कि 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दो और कम तीव्रता के भूकंप काे महसूस किया गया। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4.41 बजे आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 4.58 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप उदालगुड़ी जिले में दर्ज किया गया। भूकंप जमीन के अंदर 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.80 उत्तरी अक्षांश तथा 92.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। वहीं तीसरा भूकंप उदालगुड़ी जिले में 5.21 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गयी। भूकंप जमीन में 5 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.81 उत्तरी अक्षांश तथा 92.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिमा हसाओ, तिनसुकिया, नगांव, होजाई, गोलाघाट, धुबड़ी, श्रीभूमि, चिरांग, कोकराझार, शोणितपुर जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर और बाक्सा आदि जिलों में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। ——————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com