फिरोजपुर में सरहद पार से आई 15.7 किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़ : फिरोजपुर पुलिस ने एक बार फिर सरहद पार से नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने 15.7 किलोग्राम हेरोइन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार काे बताया कि खुफिया जानकारी पर आधारित पर फिराेजपुर पुलिस ने नशा तस्करी के आराेप में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है। फिरोजपुर के हबीबवाला निवासी सोनू सिंह के पास से 15.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। डीजीपी यादव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कोई भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह ड्रग नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद एक व्यक्ति चला रहा है। नशे की यह खेप पाकिस्तान आधारित तस्करों ने भेजी थी। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे संबंधों का पता लगाकर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है।

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए फिरोजपुर की टीमों को भरोसेमंद जानकारी मिली थी कि संदिग्ध सोनू सिंह ने हेरोइन की तस्करी कर रहा है, वह हेराइन लेकर ग्राम पल्ला मेघा से सिटी फिरोजपुर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर एसपी (डी) फिरोजपुर मनजीत सिंह और डीएसपी (डी) फिरोजपुर बरजिंदर सिंह की निगरानी में पुलिस टीमों ने ऑपरेशन चलाया और पिंड दुलची के पास लगे नाके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि इस केस में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य गिरफ्तारियाँ और बरामदगियाँ होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com