वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल के खिलाफ अमेरिका का अभियान जारी, नाव पर हमला कर तीन को मारा

वाशिंगटन (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल के खिलाफ अभियान जारी है। अमेरिकी सेना ने इस महीने दूसरी बार एक नाव पर हमला किया। इस बार सेना ने तीन लोगों को मार गिराया। वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल को अमेरिका में फेंटेनाइल की खेप किसी भी कीमत पर नहीं पहुंचाने दी जाएगी। ट्रंप ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अमेरिकी सेना की दक्षिणी कमान का जिक्र करते हुए लिखा, “आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में स्पष्ट रूप से पहचाने गए असाधारण रूप से हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल और नार्कोटेररिस्ट के खिलाफ दूसरा काइनेटिक स्ट्राइक किया।” उन्होंने दावा किया कि नाव अमेरिका की तरफ आ रही थी। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक 27 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें हवाई निगरानी के कई क्लिप हैं। इसमें एक स्पीडबोट पानी में उछलती हुई दिखाई दे रही है और फिर एक भीषण विस्फोट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उधर, पेंटागन ने सोमवार को ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए हमले के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जरूर कहा कि यह एक विशेष अभियान था। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 2 सितंबर के हमले की निंदा करते हुए इसे एक जघन्य अपराध और नागरिकों पर सैन्य हमला बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका को लगता है कि नाव के यात्री ड्रग तस्कर थे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी नौसेना के आठ युद्धपोत कैरिबियन में तैनात हैं और पेंटागन ने प्यूर्टो रिको को सशस्त्र एमक्यू -9 रीपर ड्रोन और एफ-35 लड़ाकू विमानों सहित अन्य विमान देने का आदेश दिया है। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने पिछले हफ्ते प्यूर्टो रिको का अघोषित दौरा किया। कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने सोमवार को ट्रंप के आदेश की आलोचना की। सशस्त्र सेवा समिति के वरिष्ठ डेमोक्रेट और रोड आइलैंड के सीनेटर जैक रीड ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की कार्रवाई कानून का घोर उल्लंघन और संविधान पर एक खतरनाक हमला है।” उन्होंने कहा, “कोई भी राष्ट्रपति गुप्त रूप से युद्ध नहीं छेड़ सकता या अनुचित हत्याए नहीं कर सकता – यह अधिनायकवाद है, लोकतंत्र नहीं।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने फरवरी में वेनेजुएला के ट्रेन डे अरागुआ को आतंकवादी संगठन घोषित किया था। ट्रंप ने कहा था कि यह शायद दुनिया का सबसे बुरा गिरोह है। यही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार आरोप लगाया है कि ट्रेन डे अरागुआ का नेतृत्व मादुरो कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com