हांगकांग हवाई अड्डे की ओर जा रही एक बस की टक्कर एक टैक्सी से शुक्रवार को हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना सिंग यी द्वीप पर हुई। स्थानीय मीडिया ने इस दुर्घटना की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें टैक्सी का पिछला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वहीं कोच का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। 
पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में हुई। स्थानीय मीडिया ने बस को ‘पर्यटक बस’ बताया लेकिन ऐसी खबर है कि इसमें हवाई अड्डे में काम करने वाले लोग सवार थे।
टेलीविजन फुटेज में घायलों को अस्पताल ले जाने से पहले सड़क पर उनका उपचार करते दिखाया जा रहा है। उन्हें चार अस्पतालों में भेजा गया है। वहीं, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर है। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस तेजी से जा रही थी और उसने सड़क पर खड़ी एक टैक्सी में टक्कर मार दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal