महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

गढ़चिरौली : नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के एटापल्ली तहसील के जांबिया गट्टा वन क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गयीं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गयी।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली जिले की एटापल्ली तहसील के अंतर्गत मौजा मोडस्के के जंगलों में गट्टा दलम के कुछ नक्सली छिपे हुए हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 बल की पांच टुकड़ियां अहेरी से रवाना की गईं।

अभियान के दौरान गट्टा-जांबिया की पुलिस टुकड़ी और सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन की ई कंपनी ने जंगल को बाहर से घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ थमने के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। घटनास्थल से एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक आधुनिक पिस्तौल, बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया। क्षेत्र में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान जारी है।——

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com