चेन्नई में 5 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

चेन्नई : प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को चेन्नई में पाँच से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की है। इनमें एक निर्माण कंपनी के मालिक और एक आभूषणों के कारोबारी से जुड़े पांच ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। अवैध धन हस्तांतरण के आरोपों को लेकर यह छापेमारी की जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज सुबह से चेन्नई के सैदापेट और पुरासैवक्कम समेत पाँच से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। चेन्नई के सैदापेट स्थित श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी रामकृष्णन रेड्डी एक निर्माण कंपनी के मालिक हैं। प्रवर्तन विभाग के अधिकारी सुबह से ही सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में उनके घर पर छापेमारी कर रहे हैं।

इसी तरह, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी चेन्नई के पुरासैवक्कम इलाके में मोहनलाल खत्री के घर पर भी छापेमारी कर रहे हैं। मोहनलाल खत्री का सौगरपेट इलाके में आभूषणों का कारोबार है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन विभाग के अधिकारी उससे जुड़े कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी कर रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि अवैध धन हस्तांतरण के आरोपों की छानबीन के लिए यह छापेमारी की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जाँच के बाद रिपोर्ट जारी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com